फूलपुर, आजमगढ़। नगर निकाय चुनाव को लेकर फूलपुर तहसील में अंतिम दिन नामांकन करने वाले प्रत्याशियों और समर्थकों का जमघट लगा रहा। फूलपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष के लिए 11 और माहुल के लिए कुल 13 अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। फूलपुर में कुल 10 वार्डो के लिए कुल 31 सभासद एवं माहुल में 11 वार्ड के लिए कुल 51 सभासद प्रत्याशियों ने नामांकन किया वही सत्तापक्ष भाजपा के बागी प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में उतर आये हैं। बागी प्रत्याशी अपनी सशक्त उम्मीदवार बता रहे है। फूलपुर और माहुल नगर अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी ने कोई प्रत्याशी घोषित नही किया है। बसपा ने माहुल नगर अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी उतारा है, लेकिन फूलपुर से नगर अध्यक्ष पद के लिए कोई प्रत्याशी नही उतारा है।अंतिम दिन सोमवार को माहुल नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से अजय कुमार श्रीवास्तव ने नामांकन किया है। जबकि भाजपा से बागी प्रत्याशी के रूप में ओमप्रकाश जायसवाल और सजंय मोदनवाल ने नामांकन किया है। शेर आलम, अशोक यादव, मो आज़म, कुसुम यादव ने निर्दल प्रत्याशी के रूप नगर अध्यक्ष के लिए नामांकन किया है। सभासद के लिए 9 लोगो ने नामांकन किया है। माहुल के भाजपा के बागी प्रत्याशी सुजीत जायसवाल आँशु का कहना है कि पिछले 2017 के नगर निकाय चुनाव में माहुल नगर अध्यक्ष पद पर अपने पिता ओमप्रकाश जायसवाल को चुनाव लड़ाया था। उस चुनाव दूसरे नम्बर पर उपविजेता रहा। इसी आधार पर इस बार भाजपा से टिकट मांग रहा था न मिलने पर चुनाव लड़ रहा हूं। अबकी बार फिर पिता जी को चुनाव लड़ा रहा हूं, और चुनाव जीतूंगा। फूलपुर नगर अध्यक्ष के लिए भाजपा से अंशुमान जायसवाल ने नामांकन किया है। जबकि आम आदमी पार्टी से मंगला प्रसाद ने नामांकन किया है। आसिफ उर्फ नीलू, रजनीश कुमार, राजेश मोदनवाल राम आशीष बरनवाल, सूफियाना अहमद, विजय सोनकर ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में कुल आज 7 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। उपजिलाधिकारी फूलपुर नरेंद्र कुमार गंगवार का कहना है कि अबतक फूलपुर नगर अध्यक्ष पद के लिए 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। फूलपुर सभासद में 14 सभासद प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। फूलपुर में 10 वार्ड है। कुल अबतक 32 सभासद प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। माहुल नगर अध्यक्ष पद के लिए 13 नामांकन हुआ है। फूलपुर में कुल 11 वार्ड है, जिसमें अबतक 51 सभासद प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन संपन्न हुआ।