सगड़ी, आजमगढ़। सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन जीयनपुर को नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अभिषेक राय की माता मंजू राय ने अपना नामांकन दाखिल किया । इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संतोष सिंह टीपू, प्रमुख मनीष मिश्रा, भाजपा नेता अरविंद जायसवाल के अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष जय नाथ सिंह के साथ भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। वहीं जीयनपुर नगर पंचायत से बसपा प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद का नामांकन समाजसेवी निहाल मेंहदी ने दाखिल किया। नामांकन के दौरान निहाल मेहंदी के साथ बसपा के वरिष्ठ नेताओं के अलावा समर्थकों का काफी हूजूम था। भाजपा प्रत्याशी मंजू राय के पुत्र अभिषेक राय भारी हुजूम लेकर सगड़ी तहसील परिसर पहुंचे, और उनकी माता मंजू राय ने अपना भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया इस दौरान तमाम समर्थक वहां मौजूद रहे।