AZAMGARH NEWS: भाजपा उम्मीदवार के रूप में मुबारकपुर से तमन्ना बानो ने किया नामांकन, पति हाजी पल्लू ने हाफ़िज़ ए मिल्लत के मज़ार पर चढ़ाई चादर

रिपोर्ट, अबुल फैज
(मुबारकपुर) आज़मगढ़ । प्रसिद्ध समाजसेवी हाजी अब्दुल मुक्तदिर अंसारी उर्फ पल्लू की धर्मपत्नी तमन्ना बानो ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में सोमवार को नामांकन किया । नामांकन के दौरान पूर्व मंत्री रामदर्शन यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह के साथ ही साथ भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे । सोमवार की सुबह 10 बजे के आसपास प्रसिद्ध समाजसेवी हाजी अब्दुल मुक्तदिर अंसारी उर्फ पल्लू के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के समर्थक, जहां भारी संख्या में मौजूद थे । वही मुस्लिम बिरादरी की भी भारी-भरकम संख्या जुलूस में शामिल थी, प्रत्याशी तमन्ना बानो ने नामांकन करने के बाद मीडिया से कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिंदू मसलमान दोनों की हितेषी है । कुछ लोग भाजपा को बदनाम करने के लिए तमाम किस्म के अनर्गल आरोप लगाते हैं । जो सही नहीं है । भारतीय जनता पार्टी ने हम जैसे को उम्मीदवार बनाकर यह साबित कर दिया कि भाजपा हिंदू मुसलमान दोनों को लेकर साथ चलने का काम कर रही है । तमन्ना बानो ने कहा कि मुबारकपुर की जनता हमें भारी मतों से चुनाव जीत आएगी । कहा कि मैं वादा करती हूं कि चुनाव जीतने के बाद मुबारकपुर के विकास के लिए पूरे तन मन धन से कार्य करूंगी । बता दें कि मुबारकपुर नगरपालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी तमन्ना बानो द्वारा नामांकन किया, वहीं उनके पति हाजी अब्दुल मुक्तादिर अंसारी उर्फ हाजी पल्लू ने हाफ़िज़ ए मिल्लत के मज़ार पर हाज़िरी देकर चादर पोशी करते हुए कामयाबी की दुआ मांगी । भाजपा ने मुबारकपुर से समाजसेवी हाजी अब्दुल मुक्तादिर अंसारी उर्फ पल्लू की पत्नी तमन्ना बानो को उम्मीदवार बनाया है जिससे समर्थकों में जश्न का माहौल है । इस अवसर पर हाजी शफीउज़्जमा, मोहम्मद आरिफ, अनीस भाई, मास्टर साहिल, हाजी मोहम्मद रजा लालकूवां, मोहम्मद रजा कार्यसमिति सदस्य,नायाब आजमी क्षेत्रीय मंहा मत्री आदि लोग उपस्थित थे।