अतरौलिया, आजमगढ़। बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के दरियापुर रानीपुर गांव निवासी मुस्कान भारती पुत्री विनोद कुमार जो कि किसान बालिका इंटर कॉलेज बुढ़नपुर की छात्रा है। हाईस्कूल की परीक्षा में 584/600 अंक लाकर पूरे जनपद का नाम रोशन किया, वही इस होनहार बालिका के घर पहुंच कर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र नाथ यादव ने घर पहुंच कर मुस्कान भारती को मिठाई खिलाकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही साथ अपने विद्यालय से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई निशुल्क करने की घोषणा भी कर दी। मुस्कान भारती ने बताया कि कठिन परिस्थितियों में भी उसने अपने हौसले को कभी कम नहीं होने दिया और लगातार 5 से 6 घंटे पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया। मुस्कान भारती ने इसका श्रेय अपने माता-पिता, भाई व शिक्षकों को दिया। उसने बताया कि आगे चलकर वह डॉक्टर बनना चाहती है। मुस्कान भारती की प्रारंभिक शिक्षा लौह पुरुष शिक्षा निकेतन महाबल पट्टी,कोयलसा से हुई थी। इसी स्कूल से इकलौते भाई मुकेश जो कक्षा 6 का छात्र है उसकी भी शिक्षा चल रही है जो एक मेधावी छात्र है, वही मुस्कान भारती के पूरे परिवार में खुशी की लहर व्याप्त है। इस मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक उदय राज यादव, नरेंद्र नाथ यादव, राकेश, वीरेंद्र वर्मा, संतोष लोग उपस्थित रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.