आजमगढ़ news-अध्यक्ष पद के 8 प्रत्याशियों व सदस्य पद हेतु 74 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच में पाए गए सही

लालगंज, आजमगढ़। स्थानीय निकाय चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच में अध्यक्ष पद के 8 प्रत्याशियों व सदस्य पद हेतु 74 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच में सही पाए गए। अध्यक्ष पद हेतु नियुक्त चुनाव अधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी उपजिलाधिकारी लालगंज व सहायक चुनाव अधिकारी आलोक कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी लालगंज ने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु प्रमिला पत्नी सोहन निर्दल, आशा पत्नी रविन्द्र निर्दल, पार्वती पत्नी पवन निर्दल, लक्ष्मी पत्नी अशोक बसपा, अनिता पत्नी बेचन निर्दल, संतारा पत्नी इंद्राज जनता क्रांति पार्टी, कुसुम पत्नी संदीप निर्दल व संगीता पत्नी शिवसागर भाजपा के नामांकन पत्रों की मंगलवार को जांच की गयी जो सही पाए गए। सदस्य पद के लिए नियुक्त चुनाव अधिकारी प्रदीप कुमार असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर विभाग व सहायक चुनाव अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव खण्ड शिक्षा अधिकारी लालगंज व सहायक चुनाव अधिकारी रामनिवास सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी लालगंज ने बताया कि सदस्य पद हेतु नामांकन पत्रों की मंगलवार को जांच की गयी वार्ड नम्बर 1-हनुमानगढ़ से रमेश पुत्र बंशराज, दिनेश पुत्र बंशराज, जगदीश पुत्र पुनवासी, त्रिभुवन पुत्र फेरु, अरविन्द पुत्र मदनमोहन वार्ड नम्बर 2-कटघर दक्षिणी से निर्मला पत्नी हरेंद्र, मीरा देवी पत्नी सुशील कुमार, आशा पत्नी राजेन्द्र, किशनलता पत्नी देवजी आनन्द, कुसुम पत्नी विनोद, नगीना पत्नी अशोक, नीरा पत्नी लालजीत, मनभावती पत्नी सुबाष वार्ड नम्बर 3- गोला बाजार से कमलेश पुत्र बेचू, चहेतू पुत्र प्यारेलाल, रिंकू पुत्र दयाराम उर्फ सीताराम, फौजदार पुत्र सामू वार्ड नम्बर 4-रविदास नगर से अरविन्द पुत्र रामकी, इमरान पुत्र सकील, ज्वाला पुत्र राघवेंद्र, दिनेश पुत्र छोटेलाल, पंकज पुत्र रामचंदर, प्रदीप पुत्र प्रताप वार्ड नम्बर 5-आर्यनगर से धर्मेन्द्र पुत्र मखोदर, किशन पुत्र राकेश, अंजू पत्नी किशन, भूषण पुत्र चन्दा वार्ड नम्बर 6-भगत सिंह नगर से हरिश्चंद्र सिंह पुत्र लालजीत सिंह,जुबैर पुत्र वकील,रामदुलार पुत्र बलिराज वार्ड नम्बर 7-संतकबीरनगर से जुम्मन पुत्र छेदी, शुभम पुत्र कैलाश गिरी, राजू पुत्र खुर्शीद, विकास पुत्र परमेश, उमेश पुत्र बहाल वार्ड नम्बर 8-चंद्रशेखर आज़ाद नगर से पप्पूलाल पुत्र रामप्रसाद, रामअजोर पुत्र हुबराज, अरविन्द पुत्र शोभनाथ, कलावती पत्नी किरत, रामअवतार पुत्र शिवकरन, बृजेश पुत्र रामअवतार, कीरत पुत्र धमकू आदि के नामांकन पत्रों की जांच की गयी जो सही पाए गए।