अतरौलिया, आजमगढ़। स्थानीय नगर पंचायत के दुर्गा मंदिर के समीप स्थित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रमाकांत मिश्र की पत्नी स्व0 प्रथमा देवी की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर स्व0 प्रथमा मिश्रा के चित्र पर रमाकांत मिस्र द्वारा श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।इस मौके पर गरीब महिलाओं को साड़ी वितरण, मंदिरों में खाद्यान्न तथा गरीब लोगों में खाद्यान्न का वितरण भी किए गए। दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा नेता रमाकांत मिश्र ने कहा प्रथमा जी का जीवन शिक्षा समाज और सेवा भाव में ही समर्पित रहा। उन्होंने अपनी पत्नी प्रथमा जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राजनीति के तमाम उतार-चढ़ाव में भी हमारी पत्नी हमेशा साए की तरह मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर चलती थी और वही मेरी ऊर्जा थी। उन्होंने कहा कि उनके बिना अब जीवन का कोई मकसद ही समझ में नहीं आता,उनके अंदर सेवाभाव था। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तथा उनके पुत्र पुष्कर मिश्रा ने कहा कि माताजी हमेशा गांव गरीब किसान की बात करती थी ।एक साधारण गृहणी होने के बावजूद भी समाज के उन माइनों को भी बखूबी समझती थी पिताजी के राजनीतिक जीवन में माताजी का बहुत बड़ा सहयोग है तथा मेरा दुर्भाग्य है कि जब मेरा राजनीतिक कैरियर शुरू हुआ उसके पहले ही माता जी का साथ छूट गया। इस मौके पर मुख्य रूप से कमलनयन, साधु शुक्ला, हरि भान पांडे, अनीता कमल, त्रिवेणी राम, श्री राम सोनकर, श्रीराम चौहान, सुनील पांडे, रमाशंकर वर्मा, बालमुकुंद सिंह, रवि मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित थे।