अतरौलिया, आजमगढ़। क्षेत्र के एमपी मेमोरियल इंटर कॉलेज अतरौलिया में यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम आने के बाद विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों, बच्चियों को विद्यालय परिसर में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राणा प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। यूपी बोर्ड़ की हाई स्कूल की परीक्षा में आलोक मिश्रा पुत्र विजय मिश्रा 92 प्रतिषत कृष्णा सोनी पुत्र राम रूप सोनी 92 प्रतिषत गौरव कांत मिश्रा पुत्र प्रदीप मिश्रा 91.16 प्रतिषत हर्षित पुत्र राम लवट भार्गव 90.33 प्रतिषत अमन पुत्र महेंद्र 90.66 प्रतिषत अंक पाकर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान पर रहे। वही इंटरमीडिएट परीक्षा में खुशी चौबे पुत्री धीरेंद्र चौबे 75.4 प्रतिषत प्रिया मिश्रा पुत्री संतोष मिश्रा 72.8 प्रतिषत आरोही सिंह पुत्री रणविजय सिंह 71.6 प्रतिषत अंक लाकर विद्यालय की टॉपर रही। विद्यालय के सभी टॉपर बच्चों को आज विद्यालय के प्रिंसिपल व अध्यापकों ने सम्मानित किया। प्रिंसिपल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र का है और सभी बच्चे ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं। अध्यापकों के अथक प्रयास रहता है कि प्रत्येक वर्ष कुछ नया रिकॉर्ड बनाते रहे। इसी कड़ी में विद्यालय के 5 बच्चे हाई स्कूल में टॉपर रहे। विद्यालय के 75 बच्चों में 55 बच्चे 85 प्रतिषत से ऊपर अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किए। यहां अध्यापक भी बच्चों के भविष्य के लिए पूरी लगन के साथ पढ़ाते हैं। इंटरमीडिएट की छात्रा खुशी चौबे ने बताया कि अपने गुरुजनों व माता-पिता समेत विद्यालय के प्रधानाचार्य को इस सफलता का श्रेय जाता है। आगे चलकर सिविल सेवा में जाना चाहती हूं। हाई स्कूल के छात्र आलोक मिश्रा ने बताया कि इस सफलता का सारा श्रेय शिक्षक माता पिता और परिवार मित्रों को देना चाहता हूं जिनकी वजह से आज यह सफलता अर्जित किया। विद्यालय के प्रबंधक राणा प्रताप सिंह ने सभी टॉपर बच्चों, बच्चियों को मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर राजदीपसिंह समेत सभी अध्यापक मौजूद रहे।