– गैंगेस्टर सहित 18 मुकदमे दर्ज
सगड़ी, आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के खालिसपुर निवासी 15 हजार का इनामिया रईस पुत्र रियाजुद्दीन को तमंचा एव एक जिंदा कारतूस के साथ बुधवार को सुबह कोतवाल जीयनपुर यादवेंद्र पाण्डे एव हमराहियों ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह भागने के फिराक में था तभी गस्त के दौरान खालिसपुर नहर के अल्लीपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया गया। रईस पर पशुतस्करी समेत गैंगेस्टर के तहत कुल 18 मुकदमे मुबारकपुर, बिलरियागंज निजामाबाद आदि थानों में दर्ज है। पूर्व में पुलिस अधीक्षक द्वारा इस पर 15 हजार का इनाम घोषित किया गया था।जबकि काफी दिनों से फरार चल रहा था।कोतवाल यादवेंद्र पाण्डे ने बताया कि पशुतस्करी समेत गैंगेस्टर के तहत कई थानों में मुकदमा दर्ज है और 15 हजार का इनाम घोषित किया गया है। जिसे तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेज दिया।