माहुल, आजमगढ़। स्थानीय नगर में लगातार दो दिन से शाम के वक्त अहरौला पुलिस द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग से हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार देर शाम जहा प्रभारी निरीक्षक अहरौला योगेंद्र बहादुर सिंह द्वारा माहुल के शंकर जी तिराहे पर चार पहिया और दो पहिया वाहनों की सघन तलाशी के साथ ही साथ एक दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया गया। इस दौरान बुधवार देर शाम अपराध निरीक्षक अहरौला द्वारा दो दर्जन से अधिक वाहनों के चालान काटे गए। लगातार दो दिनों से भारी संख्या में पुलिस द्वारा की जा रही इस कार्यवाही से माहुल बाजार में हड़कंप मचा हुआ है।