मुबारकपुर, आजमगढ़। कस्बे के मोहल्ला पूरा दीवान और शाहमुहम्मदपुर सीमा स्थित आयशा तालाब के नाम है जिसका गाटा संख्या 222 और कुल रक़बा 1.484 हेक्टेअर है जिसकी पटाई का कार्य एक सप्ताह से भू माफियाओं द्वारा युद्ध स्तर पर किया जारहा था आसपास से लोगों द्वारा जिला प्रशासन से शिकायत की गयी। उक्त प्रकरण को जिला प्रशासन ने स्वतः संज्ञान में में आने के बाद लेते हुए बुधवार को स्थानीय राजस्व विभाग के कानूनगो एंव नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह तथा स्थानीय कस्बा चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर नपा की जेसीबी मंगवाकर पाटी गयी भूमि से मिट्टी खुदाई करवाई गयी। बतादें कि जिला प्रशासन के द्वारा कि गयी इस कार्यवाई से भू माफियाओं में जहां हड़कंप मचा रहा तो वहीं स्थानीय निवासियों में ख़ुशी व्याप्त रहीं।