सगड़ी, आजमगढ। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा में समारोह पूर्वक एचडीएफसी बैंक का हुआ शुभारंभ। बैंक व एटीएम का फीता काटकर दीप प्रज्वलन कर क्लस्टर हेड व शाखा प्रबंधक ने किया शुभारंभ। जीयनपुर कस्बा में बुधवार की सुबह 11 बजे आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर दोहरीघाट रोड पर जीयनपुर कस्बा में आधुनिक सुविधाओं से युक्त एचडीएफसी बैंक की शाखा का हुआ शुभारंभ। एडीओ एजी प्रदीप भारती, कैफी आजमी क्लस्टर हेड, प्रभात मणि त्रिपाठी शाखा प्रबंधक ने समारोह पूर्वक एचडीएफसी बैंक की शाखा व एटीएम का फीता काटकर शुभारंभ किया। वही बैंक एटीएम का भी शुभारंभ किया गया इस दौरान दीप प्रज्वलन कर विधि-विधान पूर्वक बैंक शाखा का उद्घाटन किया गया वहीं शाखा मैनेजर प्रभात मणित्रिपाठी ने मुख्य अतिथि एडीओ एजी प्रदीप भारती व दिनेश तिवारी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान क्लस्टर हेड कैफ़ी रिजवी ने बताया कि जीयनपुर कस्बा में आधुनिक सुविधाओं से युक्त बैंक शाखा का शुभारंभ किया गया है। जिसमें सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, एफडी, आरडी, लोन, गोल्ड लोन, कार लोन, लाकर सहित आधुनिक सुविधा उपलब्ध है वही जीयनपुर कस्बा में बैंक से खुलने से लोगों में खुशी है बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होने का भरोसा जताया बैंक के शुभारंभ पर बैंक स्टाफ एहतेशाम अहमद निखिल यादव, सत्येंद्र कुमार, नसीब अख्तर, नेहाल मेहंदी सहित दर्जनों की संख्या में कस्बा के लोग मौजूद रहे।