गाजीपुर। नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों व अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के निकट पर्यवेक्षण में बुधवार को स्वाट टीम व थाना खानपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर बहदग्राम साई की तकिया से समय करीब 14.35 बजे अभियुक्तगण सोनू यादव पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम मधुबन थाना खानपुर जनपद गाजीपुर, युधिष्ठिर यादव पुत्र श्रवण यादव निवासी सिंहपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा 01 अभियुक्त भागने में सफल रहा, गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से 04 बोरी में प्रत्येक में 50-50 बोतल, कुल 200 बोतल अवैध शराब रखी हुयी मिली तथा अभियुक्तो की निशानदेही पर अभियुक्त सोनू यादव के घर से अपमिश्रित अंग्रेजी शराब व शराब बनाने वाले उपकरण बरामद हए। दौराने पूछताछ अभियुक्त सोनू यादव द्वारा बताया कि साहब मेरे भाई विकास उर्फ विक्की यादव व युधिष्ठिर यादव के सहयोग से खुद मेरे घर पर अवैध शराब बनाते हैं तथा अन्य जनपदों के बाजारों में ले जाकर फुटकर में बाजारू कीमत से कम कीमत पर बेच देते हैं और प्राप्त पैसों से अपना शान-शौक पूरा करते हैं, पहले भी हम लोग अवैध शराब बनाकर बेचते थे लेकिन जबसे पुलिस ने मेरे भाई विकास उर्फ विक्की यादव को अवैध शराब के साथ पकड़ा था तब से हम लोग कुछ दिन के लिये यह काम बन्द कर दिये । इस समय चुनाव का माहौल था मांग बढ़ने के कारण हम दोनो भाई फिर इस धन्धे में संलिप्त हो गये । क्रमशः पकड़े गये अभियुक्त युधिष्ठिर यादव द्वारा बताया गया की साहब मैं भी पहले अवैध शराब बनाने व बेचने का काम करता था लेकिन पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद से मैने यह काम छोड़ दिया था। बीच में फिर मेरी विकास उर्फ विक्की यादव से दोस्ती हो गयी और पैसे की आवश्यकता के कारण मैं भी विकास उर्फ विक्की यादव व उसके से भाई सोनू यादव के साथ मिलकर शराब बनाने व बेचने का काम करने लगा। पकड़े गये व्यक्तियों से भागने वाले व्यक्ति का नाम पूछा गया तो सोनू यादव ने बताया की वह मेरा भाई विकास उर्फ विक्की यादव ही था जो आप लोगों से बचकर भाग गया। इस प्रकार कुल अवैध अपमिश्रित अंग्रेजी शराब 06 बोरी में कुल 300 बोतल (प्रति बोतल 750एमएल), 218 खाली बोतल (प्रति बोतल 750एमएल), ढक्कन 273 अदद, 01 किलो नौसादर, रैपर 11 ताव (प्रत्येक में 12 रैपर), जरिकैन 08 अदद भरा हुआ (प्रति जरिकैन 50 ली0 अपमिश्रित शराब), कुल 625 लीटर अपमिश्रित शराब तथा पैकिंग मशीन, सिन्थेटिक कलर पाउडर व 01 अदद खाली ड्रम 50 ली0 व एक अदद स्कार्पियो कार बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 58/2023 धारा 419, 420, 467, 468,471,272 आईपीसी व 60, 60(क) पंजीकृत किया गया ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.