पवई, आजमगढ़। शिक्षा क्षेत्र पवई के अंतर्गत पवई बाजार स्थित राम प्रीति सत्येंद्र कुमार बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा दसवीं व बारहवीं का वार्षिक परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के प्रबंधक सत्येंद्र कुमार ने कहा कि सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया है। विद्यालय में इंटर में सबसे अधिक साक्षी यादव ने 89.66 प्रतिषत अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि सना बानो दूसरे और राबिया खातून तीसरे स्थान पर रही। वही हाई स्कूल में प्रिया रंजन ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि आस्था दूसरे स्थान पर और मीनू राजभर तीसरे स्थान पर रही। स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहने पर विद्यालय के प्रबंधक ने अच्छे परिणामों के लिए अध्यापकों और विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम को बताया, एवं अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को माला पहना कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।