आजमगढ़ । नगर पालिका परिषद से निर्दल प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमडल, स्वर्णकार समाज व सर्राफा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पद्माकर लाल वर्मा उर्फ घुट्टुर ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है, पद्माकर लाल वर्मा को क्षेत्र में कराए गए कार्यों का चुनाव प्रचार के दौरान लाभ मिल रहा है । जहां व्यापारी वर्ग पद्माकर लाल वर्मा को हाथों-हाथ लिए हुए हैं, वहीं कराए गए कार्यों के कारण आम जनमानस भी पद्माकर लाल वर्मा की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है, जैसे-जैसे चुनाव दिन नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे पद्माकर लाल बर्मा का चुनाव प्रचार तेज होता जा रहा है । बता दें कि पद्माकर लाल वर्मा की छवि एक साफ-सुथरे व्यापारी के रूप में है, पद्माकर लाल वर्मा द्वारा आजमगढ़ के सदर अस्पताल में बर्न वार्ड को वातानुकूलित बनवाया, ताकि गंभीर मरीजों को इलाज में कोई परेशानी ना हो, यही नहीं पटरी के दुकानदारों पर प्रशासन द्वारा किए गए अत्याचार का विरोध कर उच्चाधिकारियों से मिलकर उसको स्थगित करवाया था, जब जब ठंड का मौसम आता है, जरूरतमंदों को कंबल का वितरण करते हैं । ताकि गरीबों को कड़कड़ाती ठंड से निजात मिल सके, यही नहीं पद्माकर लाल वर्मा गरीब, असहाय परिवारों की बेटियों की शादी में भी सहयोग करने से नहीं चूकते हैं । प्रतिष्ठित व्यापारी पद्माकर लाल वर्मा गरीबों को भोजन व दवा का भी व्यवस्था करते रहते हैं,
जिसका लाभ इस चुनाव में देखने को मिल रहा है । यही नहीं निर्दल प्रत्याशी पद्माकर लाल वर्मा गरीब, असहाय व्यक्तियों को अस्पताल में इलाज, दवा ऑपरेशन में मदद करने से भी नहीं चूकते हैं, इसी सब का नतीजा है निर्दल प्रत्याशी के रूप में पद्माकर लाल वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं, और जनता का आशीर्वाद भी मिल रहा है ।