भदोही news-फर्जी आधार कार्ड तैयार कर नया सिम कार्ड एक्टिवेट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

भदोही। थाना औराई पर सूचना प्राप्त हुई कि सक्रिय गिरोह द्वारा दुकान में फर्जी आधार कार्ड तैयार कर व दूसरे व्यक्तियों के आधार कार्ड पर अपनी फोटो एडिट कर विभिन्न कम्पनियों से नया सिम लेकर फर्जी कार्य किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा प्रभारी निरीक्षक औराई के नेतृत्व में टीम का गठन कर गिरोह में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए। गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए आधार कार्ड पर कूटरचना कर, फर्जी आधार कार्ड तैयार कर सिम कार्ड कंपनियों से सिम कार्ड प्राप्त करके उसे एक्टिवेट कर ग्राहकों को बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरोह में शामिल सरगना सहित तीन शातिर अभियुक्तों आकाश बरनवाल, कन्हैयालाल जायसवाल, संतोष कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल-08 अदद आधार कार्ड, 15 अदद कूटरचित आधार कार्ड की छाया प्रति, विभिन्न कंपनियों के कुल 47 अदद सिम कार्ड, 04 अदद मोबाइल, 01 अदद लैपटाप, 01 अदद प्रिन्टर व 02 अदद थम्ब एम्प्रेशन मशीन बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0- 68/2023 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारशुदा गिरोह के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच सहित आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पूछताछ में खुले राज
पूछताछ में अभियुक्त आकाश बरनवाल द्वारा बताया गया उसके द्वारा सिम कार्ड बिक्री के दौरान लोगों का आधार प्राप्त कर लिया जाता है। आधार कार्डों को कन्हैयालाल जायसवाल की टिकट बुकिंग दुकान पर स्कैन कराकर एडिट कर अपनी फोटो आधार कार्ड पर लगवाकर विभिन्न कम्पनियों के सिम कार्ड प्राप्त कर एक्टिवेट करके संतोष कुमार गुप्ता को देता था। लगभग 06 वर्षो से नया सिम जारी करने का काम करता हूं। फर्जी तरिके से जारी सिम किर्ड अधिक लाभ कमाने के लालच से संतोष को दे देता था। संतोष कुमार गुप्ता उन सिमों को आशीष मिश्रा पुत्र दिनेश मिश्रा व अनिल मिश्रा पुत्र श्रीनारायण मिश्रा समस्त निवासीगण परानापुर थाना औराई जनपद भदोही को देता था, इससे जो लाभ होता था उसे आपस में बांट लेते थे।