रिपोर्ट, अंजय यादव 

 

बाबू संत प्रसाद राय इंटर कॉलेज बछउर खुर्द रामगढ़ के प्रधानाचार्य दीपक राय ने छात्राओं के घर पहुंच किया सम्मानित

(हरैया) आजमगढ़। विकासखंड के बछउरखुर्द रामगढ़ में स्थित बाबू संतप्रसाद राय इंटर कॉलेज की छात्रा स्नेहा यादव पुत्री नागेंद्र यादव ग्राम गडेरुआ ने इंटरमीडिएट परीक्षा मे 469 अंक पाकर जिले की टॉप टेन सूची में सातवे स्थान पर रही, तो वहीं इसी विद्यालय की छात्रा सोनम यादव पुत्री राजेश यादव ग्राम कुदारन तिवारी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 466 अंक पाकर जहां जिले की टॉप टेन सूची में दसवे‌ स्थान पर रही। कॉलेज के प्रधानाचार्य दीपक राय ने छात्राओं के घर पहुंच कर छात्राओं को पुष्प व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। तथा उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय की छात्राओं ने जिले की टॉप टेन सूची में जगह बनाकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर छात्राओं के परिजन व ग्रामवासी छात्राओं को सम्मानित किया।