रिपोर्ट, श्याम सिंह 

(माहुल) आजमगढ़ । माहुल नगर पंचायत अध्यक्ष पद का टिकट न मिलने से नाराज भाजपा के फायर ब्रांड नेता संजय मोदनवाल आखिरकार निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में कुद ही गए हैं, माहुल बाजार के प्रतिष्ठित मिष्ठान व्यापारी संजय मोदनवाल के चुनाव में कूदने से कुछ प्रत्याशीयों का चुनावी समीकरण डगमगाता नजर आ रहा है, वही संजय मोदनवाल अपनी लोकप्रियता के दम पर व्यापारियों के साथ ही साथ गरीब जनता में अपनी पैठ बना रहे हैं । संजय मोदनवाल दिन रात एक करके चुनाव को अपने पक्ष में मोड़ने का काम जा कर रहे हैं । वही उन्होंने नारा दे दिया है की सोच हमारी, और विकास आपका होगा । संजय मोदनवाल ने कहा कि माहुल की जनता की चाहत थी, कि संजय मोदनवाल को भाजपा से टिकट मिले, लेकिन पार्टी ने कर्मठ कार्यकर्ता को न देकर दूसरे को टिकट दिया है, जिसके कारण भाजपा के कार्यकर्ता के साथ ही साथ माहुल की जनता काफी नाराज है, और यह नाराजगी 11 मई को साफ देखने को मिलेगी ‌। जनता 11 मई को हमें वोट देगी, और 13 मई को माहुल की जनता हमारे चुनाव निशान जहाज पर मोहर मारकर हमें जिताने का कार्य करेगी ।