अतरौलिया, आजमगढ़। थाना क्षेत्र के उपटापार, बांसगांव निवासी निगम सिंह पत्नी विजेंद्र बहादुर सिंह जो आज शुक्रवार की सुबह अपने घर के छत पर झाड़ू लेने गयी थी कि छत के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गयी और बुरी तरह से झुलस गई। परिजनों ने आनन फानन में उन्हें लेकर 100 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उनका इलाज चल रहा। परिजनों का आरोप है कि काफी दिनों से 11 हज़ार बोल्ट की लाइन छत के ऊपर से गुजर रही है जो छत से लगभग 4 फ़ीट की ऊंचाई पर है,बिजली विभाग को कई बार इसे हटाने की शिकायत की गई कि छत से तार को हटाया जाए लेकिन बिजली विभाग द्वारा अधिक पैसे की मांग की जाती है, जिसकी वजह से आज इतना बड़ा हादसा हो गया।बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसमे एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई है। पीड़ित परिवार ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा बार-बार पैसे की मांग की जाती थी जिसकी वजह से हाईटेंशन तार नहीं हटाया गया। कई बार शिकायत करने के बाद भी कर्मचारी अधिकारियों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई, अगर तार हटाया गया होता तो घर की महिलाएं घायल नहीं होती और इतने बड़े हादसों से बचाया जाता। वही इस संदर्भ में अवर अभियंता रानीपुर राजकुमार यादव ने बताया कि अभी मुझे यहां पर आए एक हफ्ते हुए हैं। इस प्रकरण की जानकारी मुझे नहीं है। इसकी जांच की जाएगी अगर इसमें किसी भी कर्मचारी की संलिप्तता होगी तो उसके ऊपर कार्यवाही की जाएगी, पीड़ित परिवार यदि इसके पहले कोई प्रार्थना पत्र दिया होगा तो उसे संज्ञान में लेकर कार्यवाही की जाएगी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.