फूलपुर, आजमगढ़। भारतीय डाक विभाग की तरफ से शुक्रवार को फूलपुर में डाक निरीक्षक ईशान देव के नेतृत्व में महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना के मद्देनजर जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें ग्रमीण डाक सेवक सहित विभागीय कर्मचारियो ने लोगो को जागरूक किया। रैली का शुभारंभ फूलपुर मुख्य डाकघर परिसर से किया गया।रैली ब्लाक मुख्यालय, पुरानी मिर्च मंडी, शनिचर बाज़ार, चूना चौक, भेली मंडी, मंगल बाज़ार, बस स्टैंड, यूनियन बैंक, स्टेट बैंक, जीवन बीमा कार्यालय, रेलवे स्टेशन होते हुए पुन डाकघर परिसर पहुंची। इस दौरान डाक कर्मी हाथो मे, महिला सम्मान बचत पत्र नारी शक्ती को नई पहचान,से सम्बंधित महिला सम्मान से सम्बंधित कई तरह के स्लोगन लेकर चल रहे थे। रैली के दौरान लोगो को योजना से सम्बंधित हैण्ड बिल वितरित किये गये। डाक निरीक्षक ईशान देव ने बताया कि इस योजना के माध्यम से 2 साल के लिए जमा राशि पर 7.5 प्रतिशत निश्चित दर से ब्याज दिया जाएगा। महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत जो महिलाएँ इस योजना में आवेदन करेंगी 2 लाख की बचत पर 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज प्राप्त होगा। इससे महिलाएँ अपनी जमाकुंजी की बचत करके भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकेंगी। रैली के साथ फूलपुर के डाक घर कर्मचारी सहित काफी संख्या में डाक सेवक और विभागीय कर्मचारी चल रहे थे।