देवगांव, आजमगढ। डॉक्टर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एस आर सरोज मुख्य अतिथि डॉक्टर श्रीनाथ विशिष्ट अतिथि डॉ अभिषेक राय थे। इस अवसर पर डॉक्टर सुनील प्रजापति, डॉ प्रदीप कनौजिया, संचालन डॉ पीके राय, डॉक्टर मुनव्वर ने सम्बोधित किया। जिसमें डॉ एसआर सरोज साहब ने कहा ईद का त्योहार भाईचारा प्रेम एवं सौहार्द का पर्व है हम डॉक्टर ईद मिलन मनाते हुए समाज में आपसे प्रेम समभाव समाज के मोहब्बत को बढ़ाते की कोशिश हम सभी लोग आपस में गले मिलकर एक दूसरे आपसी स्नेह सम्मान को बढ़ाते रहेंगे। कार्यक्रम में डॉ अनिल श्रीवास्तव, डॉ मोहम्मद अनवर, डॉक्टर राजवंश चौहान, डॉ डीएस सिंह, डॉ सुशील सिंह, डॉ विमल सिंह, डॉ अनिल विश्वकर्मा, डॉ हमजा, डॉ सलीम, डॉ अरशद कासमी, डॉ एम उपाध्याय, डॉ नवीन, डॉ आरएस त्यागी, डॉ राम नयन, डॉ एसएन राय, डॉ सुरेंद्र गुप्ता, डॉ मनोज प्रजापति, डॉ गुलजार, डॉ शंकरराव, डॉ राम भुवन, डॉ पीएल गुप्ता, डॉक्टर नोमान, डॉक्टर सुदेश, डॉ नसीम, डॉक्टर अबू सहमा, डॉ बीएल विश्वकर्मा, डॉ सुभाष गुप्ता, डॉ अरविंद, डॉ आरिफ, डॉ सतीश चंद्रा, डॉ इरफान, डॉ आरआर प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे। अंत में रुद्रा डिस्ट्रीब्यूटर के सतरूद्र राय सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।