आजमगढ़। त्रिशरण बुद्ध विहार हरबंशपुर के संस्थापक प्रबंधक पूर्व बलिहारी बाबू स्मृति शेष बलिहारी बाबू का दूसरा स्मृति दिवस मनाया गया और साथ में बलिहारी बाबू स्मृति सामाजिक सेवा संस्थान दिवस मनाया गया हैं। इस अवसर अध्यक्ष सीता देवी साथ में सचिव चाँदनी आनंद, खुशबू आनंद कोषाध्यक्ष, जागृति आनंद षामिल हुई। राजेंद्र प्रसाद ने कार्यक्रम में संचालन किया और सुशील कुमार आनंद, शुभम आनंद, ममता, चाँदनी आनंद, खुशबू आनंद, जागृति आनंद, शिवांगी आनंद व पुत्रवधु अनुराधा गौतम के अतिरिक्त सम्मिलित के सदस्यगण तथा शिमरन प्रकाश, हिमांशु प्रकाश, उनके दामाद सत्य प्रकाश सम्मिलित रहे। कार्यक्रम में रवि, जगधारी राम, बौध एवं पंचम बाबू, इन्जीनियर सहदेव प्रधान, लालचंद्र, गौरीशंकर, प्रियदशी प्रयर्शी विनोद कुमार, प्रेमनाथ, चंद्रदीप आदि ने बलिहारी बाबू के व्यक्तितव व कर्तव्य पर प्रकाश डाला।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.