बुलंदशहर। जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 28 अप्रैल की रात्रि में थाना जहांगीरपुर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर हसनपुर नहर पुलिया के पास से लूट की घटना कारित करने वाले गिरोह के 04 शातिर सदस्यों को लूटे गये जानवर, घटना में प्रयुक्त एक छोटा हाथी, अवैध असलहा, कारतूस आदि सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना जहांगीरपुर पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1. राजकिशोर पुत्र मशीचरन निवासी ग्राम परतापुर थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर
2.रजत पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम पट्टी हजारी कस्बा व थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर
3. रोहित पुत्र मुन्नू बाल्मिकी निवासी बाल्मिकी मन्दिर गढ़ अड्डा कस्बा व थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर
4. सिकन्दर उर्फ हसमुद्दीन पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम पट्टी हजारी कस्बा व थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर
बरामदगी-
1. लूटे गये 20 सुअर
2. 02 तमंचा 315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस
3. 01 छोटा हाथी गाड़ी नं0- क्स्-1स्।-4787 (घटना में प्रयुक्त)
4. 2280 रुपये नकद
5. लोहे के 02 सरिये, फावडे का बैंटा, 01 तिरपाल, प्लास्टिक रस्सी, प्लास, 02 पैचकस, 01 हथौड़ी।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्तों 02 अप्रैल की रात्रि में थाना जहांगीरपुर क्षेत्रान्तर्गत जंगल ग्राम जवां में स्थित एक सुअर फार्म हाउस में लूट की घटना कारित की गयी थी जिसके संबंध में थाना जहांगीरपुर पर मुअसं-30/23 धारा 395/506/120बी भादवि पंजीकृत किया गया था।