AZAMGARH NEWS: बसपा प्रत्याशी रमेश निषाद अपनी पत्नी व सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार अभियान में जुटे

रिपोर्ट, वरुण सिंह
आजमगढ़ । नगर पालिका परिषद आजमगढ़ से बसपा प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे युवा मछली व्यवसाई रमेश निषाद अपनी पत्नी शीला देवी व सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार अभियान में जुट गए हैं । प्रत्याशी रमेश निषाद का चुनाव प्रचार सुबह से लेकर देर रात तक चल रहा है ।
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे प्रत्याशी रमेश निषाद के साथ लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है, इसी का नतीजा है कि रमेश निषाद पूरे जोश खरोश के साथ प्रचार अभियान में जुट गए हैं । रमेश निषाद के प्रचार में जहां पत्नी साथ साथ चल रही हैं, वहीं पुरुषों और महिलाओं की संख्या काफी देखने को मिल रही है । प्रचार के दौरान प्रेस वार्ता करते समय बसपा प्रत्याशी रमेश निषाद ने कहा कि मैं जैसे ही चुनाव जीतेंग, तुरंत नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यों पर तुरंत कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी, यही नहीं नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचारियों दलालों से मुक्ति दिलाने का कार्य करेंगे । प्रत्याशी रमेश निषाद ने कहा कि नगर पालिका के विकास को गति देने के लिए सड़कों, गलियों, नालियों की टूटी परयों की मरम्मत एवं स्ट्रीट लाइट की तुरंत उत्तम व्यवस्था कराने का कार्य करूंगा । रमेश निषाद ने कहा कि जिस तरह से जनता का हमें समर्थन मिला है, उससे साबित हो रहा है कि जनता हमें भारी मतों से जीताकर नगर पालिका परिषद का चेयरमैन बनाने का कार्य करेगी, ताकि मैं जनता की सेवा पूरे जोश खरोश के साथ कार्य कर सकूं, कहा कि आजमगढ़ का विकास अभी काफी अधूरा है, जिसे पूरा करने का कार्य करूंगा