आजमगढ़। नगर के पुरानी कोतवाली से दलालघाट जाने वाले मार्ग की अनदेखी का मामला पालिका चुनाव में सुर्खियों में छा गया है। मुहल्लावासियों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगाकर अपनी समस्या के प्रति मोर्चा खोल दियाहै । मामले की जानकारी होने पर शनिवार को निर्दल प्रत्याशी पद्माकर लाल वर्मा घुट्टूर मौके पर पहुंचे, और मुहल्लेवासियों को भरोसा दिलाया कि विजयश्री मिलने के पहले ही बैठक में इस मार्ग को मरम्मत कराकर समस्याओं का निदान कराया जाएगा। उन्होंने कहाकि इस मार्ग की अनदेखी बताता है कि सरकार व्यापारियों को हर तरह से परेशान करने में कसर नहीं छोड़ने वाली है। मार्च में चुनाव से ठीक पहले शहर की सडकों को ठीक करा दिया गया, लेकिन इसे छोड दिया गया। विकास के खाका के प्रति जिम्मेदारों का नजरिया ठीक नहीं है। इस मार्ग को सबसे पहले बनवाया जाना चाहिए था, लेकिन वर्षो से खस्ताहाल पुरानी कोतवाली से दलालघाट का मार्ग का पुरस्साहाल नहीं लिया गया, जिसके कारण आज भी यह मार्ग जर्जर बना हुआ है। उक्त के बावत नपा आजमगढ़ के चेयरमैन प्रत्याशी पद्माकर लाल वर्मा ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। पूर्व अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहाकि पूरे पांच साल नगर पालिका प्रशासन आंकठ में डूबा रहा, उसे जर्जर सड़के नहीं दिख रही है। निर्दल प्रत्याशी के रूप में अवसर मिला तो मेरी पहली कार्य योजना प्राथमिकता में रहेगी, और इस सड़क का निर्माण कराया जायेगा। इसके अलावा शहर की सड़कों को दुरूस्त, हाईमास्क लाइटें व पानी की समस्याओं को दूर करूंगा। इसके साथ ही पद्माकर लाल वर्मा घुट्टूर व उनके समर्थकों ने नगर के सूरज टाकिज से लेकर पुरानी कोतवाली, दलालघाट पर जनसंपर्क कर जीत के लिए वोट की अपील की। इस मौके पर भारी संख्या में पद्माकर वर्मा के समर्थक व मुहल्लावासी मौजूद रहे।