रिपोर्ट, अबुल फैज 
(मुबारकपुर) आज़मगढ़ । अली नगर चौराहे के पास रात्रि करीब सवा आठ बजे पीकअप और बाइक टक्कर हो गई, इस दुर्घटना में बाइक सवार मोहम्मद हुसैन पुत्र महफूज़ (22) साकिन बनरही बाग के पीछे व तौसीफ रज़ा पुत्र हाजी इम्तियाज़ अहमद (20) साकिन पुरानीबस्ती ऊंची गली, गंभीर रूप से घायल हो गये, दोनों घायलों को तुरंत डॉ सी यादव के यहां ले जाया गया जहां से उन्हें आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन इस दौरान मोहम्मद हुसैन की मौत हो गई, हादसे के बाद पीकअप ड्राइवर फरार हो गया, जबकि खबर मिलते ही नगरपालिका चेयरमैन पद के भाजपा प्रत्याशी के पति हाजी पल्लू साहब सहायता के लिए तुरंत मौके पर पहुंच गये और साथ ही हाजी पल्लू आज़मगढ़ हास्पिटल भी पहुंच कर डाक्टरों से बातचीत करके कहा इलाज के मामले में कोई कमी न रहे, जबकि परिवार वालों से मिल कर हाजी पल्लू ने कहा कि मैं इस गम और दुख के समय आपके साथ हूं।