स्याना, बुलंदशहर। स्याना में देर रात चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस के हत्थे शातिर बदमाश चढ गए। हापुड़ रोड पर दिनदहाड़े जेई की कार लूटने वाले शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि पुलिस देर रात चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी मौके से गुजरती एक कार व मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया गया। दोनों वाहन चालक पुलिस को देख कर सकपकाकर वाहन लेकर भागने लगे।
पुलिस ने पीछा कर बदमाशों की घेराबंदी कर ली। पुलिस को घेराबंदी करते देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।
सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि बदमाशों ने पूर्व में बीबीनगर रोड पर एक कार लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी शातिर किस्म के बदमाश हैं। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंका था जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में बदमाशों के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती करा दिया गया है।
पकड़े गए बदमाश की पहचान सतीश पुत्र नेपाल निवासी बम्हैटा थाना कविनगर गाजियाबाद व आदेश पुत्र राजेन्द्र निवासी चीरसी थाना कासना जिला गौतम बुद्ध नगर के रूप में हुई है।
गढ़ बुलंदशहर स्टेट हाईवे के निकट गांव भर्रा के पास पुलिस की हुई थी मुठभेड़। पुलिस में मुठभेड़ के दौरान दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।