AZAMGARH: मुबारकपुर में भाजपा बनाम सपा, डॉ. समीम की पुत्री को बाहरी होने के कारण नहीं मिल रहा है लाभ

(मुबारकपुर) आजमगढ़ । मुबारकपुर नगर पालिका परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में भाजपा ने पसमांदा समाज के सबसे लोकप्रिय नेता तमन्ना बानो को अपना प्रत्याशी बनाकर लड़ाई को रोचक बना दिया है, मुबारकपुर नगर पालिका परिषद में भाजपा बनाम सपा की लड़ाई साफ दिख रही है, वही डॉक्टर समीम अपनी पुत्री को चुनाव मैदान में उतारा है, डॉक्टर समीम की पुत्री का विवाह गोरखपुर क्षेत्र में हुआ है, और बाहरी प्रत्याशी का तमगा लगा हुआ साफ दिख रहा है, वहीं पसमांदा समाज से आने वाले प्रमुख समाजसेवी हाजी अब्दुल मुक्तदिर अंसारी उर्फ पल्लू की पत्नी तमन्ना बानो चुनाव मैदान में हैं । तमन्ना बानो निर्दल प्रत्याशी के रूप में 2017 में चुनाव लड़ा था, और अपनी लोकप्रियता के दम पर 8032 मत पाकर तीसरे स्थान पर रही, वहीं सपा की
करीमुन्निशा 16951 मत पाकर विजयी रही। इसके अलावा निर्दल प्रत्याशी के रूप में डॉक्टर समीम की पत्नी हबीबुन्निशा 11983 मत के साथ दूसरे स्थान पर रही, लेकिन इस बार इसका उल्टा है, कारण कि इस बार डॉक्टर समीम या उनकी पत्नी चुनाव नहीं लड़ रही हैं, बल्कि डॉक्टर समीर की शादी शुदा पुत्री जिसका विवाह गोरखपुर क्षेत्र में हुआ है, वह चुनाव लड़ रही है, और यही कारण है कि बाहरी कैंडिडेट पर लोगों की रुझान कम दिख रही है । इस बार भाजपा ने बहुत ही सोच समझ कर पसमांदा समाज से आने वाले हाजी अब्दुल मुक्तदिर अंसारी उर्फ पल्लू की पत्नी तमन्ना बानो को चुनाव मैदान में उतारा है । भाजपा की रणनीति है कि तमन्ना बानो निर्दल प्रत्याशी के रूप में 8032 मत पाकर तीसरे स्थान पर रही, वहीं अगर हिंदू वोट तमन्ना बानो को मिल जाता है, तो लड़ाई आसानी से जीती जा सकती है । इसी रणनीति के तहत जहां तमन्ना बानो और उनके पति हाजी अब्दुल मुक्तादिर अंसारी मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में घूम कर वोट मांग रहे हैं, वही भाजपा की महिला व पुरुष टीम हिंदू बहुल क्षेत्र में उतारकर लड़ाई को अपने तरफ करने का पूरा प्रयास कर रही है, इसके अलावा पूर्व मंत्री राम दर्शन यादव, जिला महामंत्री विभा बर्नवाल के साथ ही साथ वरिष्ठ भाजपा नेता चुनाव प्रचार में दिन रात एक किए हुए हैं, जानकारों का कहना है कि अगर तमन्ना बानो अपना वोट लेकर आती हैं, और इस वोट में हिंदू वोट जुड़ जाता है, तो भाजपा को मुबारकपुर में कमल खिलाने से कोई रोक नहीं पायेगा ।