रिपोर्ट, वरुण सिंह
(जहानागंज) आजमगढ़। जहानागंज पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालक की हत्या का खुलासा करते हुए साजिशकर्ता चाचा सहित दो को गिरफ्तार किया है, चाचा ने भतीजे के नवासा कि जमीन व सम्पत्ति के लालच में 3 लाख की सपारी दी थी। जानकारी के मुताबिक रामनरायण पुत्र दीनदयाल निवासी ग्राम वनावे थाना रौनापार ने प्रार्थनपत्र दिया कि सुभाषचन्द व अवधेष कुमार और मेरा लड़का सुनिल गुप्ता ग्राम फरीदावाद थाना मुहम्दावाद गोहना जनपद मऊ में नेवासा पर मिले जमीन व खेत में घर बनाकर रहते थे। मेरा लड़का आटो रिक्सा मुहमदाबाद से आजमगढ़ चलाता था, अक्सर रात तक वापस फरीदावाद अपने घर पर आ जाता था। दिनांक-25.4.23 को सुबह आटो रिक्सा लेकर ग्रा0 फरीदावाद से मुहम्मदावाद गया था, रात में जब काफी देर तक घर वापस नही आया, तब हम लोग उसको आसपास काफी तलाश किये। बाद में जानकारी हुई कि उसकी आटो रिक्सा ग्राम करपिया थाना जहानागंज के पास खड़ंजा रोड पर खड़ा है जब हम लोग मौके पर गये तो देखा कि मेरा लड़का आटो रिक्सा के ड्राइवर सीट पर पीठ के बल पड़ा है तथा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है। आवेदक के तहरीर पर मु0अ0स0 197/23 धारा 302 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया तथा दा टीमों का गठन कर घटना के त्वरित अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह मय हमराह को मुखबीर से सूचना मिली कि दिनांक 25.04.2023 को ग्राम करपिया में हुयी हत्या में शामिल अभियुक्त प्रवीण राय उर्फ डिम्पल पुत्र स्व0 बैजनाथ राय निवासी केरमा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ है जो कि महुआ मुरारपुर बाजार में खड़ा है, किसी वाहन का इन्तजार कर रहा है। यदि जल्दी किया जाय तो गिरफ्तार किया जा सकता है। इस सूचना पर थाना प्रभारी जहानागंज मय हमराह द्वारा महुआ मुरारपुर बाजार में पहुचकर घेराबंदी करके आटो स्टैण्ड के पास खड़े एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया जिसकी पहचान प्रवीण राय उर्फ डिम्पल पुत्र स्व0 बैजनाथ राय निवासी केरमा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ के रूप में हुयी। तलाशी में अभियुक्त के पास से 70,500/- रुपया व एक मोबाइल बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त प्रवीण राय उर्फ डिम्पल ने बताया कि अवधेश गुप्ता पुत्र दीनदयाल गुप्ता साकिन फरीदाबाद थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ ने अपने भतीजे सुनील गुप्ता पुत्र रामनरायन निवासी फरीदाबाद थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ की हत्या करने हेतु 3 लाख रूपया दिया था। उक्त रुपया लेकर मैंने अफजल पुत्र नजीर साकिन बरहदपुर थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ को हत्या करने हेतु तैयार किया तथा एक तमंचा व कारतूस व एक चाकू की व्यवस्था किया था । दिनांक 25.04.2023 को मै अफजल पुत्र नजीर एवं मृतक सुनील गुप्ता कैलाश चौहान के बनियापार स्थित स्टूडियो की दुकान पर इकट्ठा हुए थे। हम लोग वहीं दारु पीये थे, उसके बाद वहीं से सभी करपिया जहानागंज के लिए रवाना हो गये थे। आटोरिक्शा सुनील गुप्ता चला रहा था आटोरिक्शा के बीच वाली सीट पर अफजल बैठा था मैं अपनी प्लैटिना मोटरसाइकिल से आटोरिक्शा से आगे आगे चल रहा था। हम लोगों का प्लान था कि मौका देखकर जिस असलहे की आवश्यकता पड़ेगी, उसका इस्तेमाल कर सुनील गुप्ता की हत्या कर देंगे, रात लगभग 10.00 बजे करपिया गांव के खड़न्जे वाले रास्ते पर सुनसान जगह पर पहुंचे। वहाँ गांव के कुछ लोग खेत में पानी भर रहे थेए यदि हम लोग तमन्चे से फायर करते तो लोग जान जाते, इसलिए अफजल आटोरिक्शा रुकवाकर उतरा और सुनील गुप्ता को अगली सीट पर ही मजबूती से पकडकर लेटा दिया़ और मैंने सुनील गुप्ता का पैर पकड़ लिया, सुनील गुप्ता काफी शराब पीये हुए था और नशे में काफी बेसुध था, अफजल चाकू से सुनील गुप्ता का गला रेंत दिया, उसके बाद उसके पेट में भी चाकू से वार किया।  जब हम लोग आश्वस्त हो गये कि सुनील गुप्ता की मृत्यु हो गयी है तब हम लोग वहां से सुनील गुप्ता को उसी आटोरिक्शा में छोड़कर मोटरसाइकिल से वहां से भाग गये । इसी क्रम में दिनांक- 29.04.2023 को प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह मय हमराह द्वारा मुखबीर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मृतक के चाचा अभियुक्त अवधेश गुप्ता पुत्र दीनदयाल गुप्ता साकिन फरीदाबाद थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ को असोना गांव के पास अमांव मुबारकपुर वाले रोड पर समय करीब 21.30 बजे रात्रि में पकड़ लिया गया, जिसकी तलाशी से एक मोबाइल सैमसंग बरामद हुआ। 
पूछताछ पर अभियुक्त अवधेश गुप्ता ने बताया कि नवासा कि जमीन व सम्पत्ति के लालच में उपरोक्त सुनील गुप्ता की हत्या के लिए 3 लाख की सपारी दी थी।