आजमगढ़ news-जनता निकाय चुनाव में पूरे प्रदेश में भाजपा कमल खिलाकर बनायेगी ट्रिपल इंजन की सरकार- निखिल राय

आजमगढ़। नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के वार्ड नंबर 3 हरबंशपुर से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार गोंड बब्लू के समर्थन में भाजमुयो जिलाध्यक्ष निखिल राय एवं नगर अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने रविवार को डोर टू डोर जाकर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील की। इसके साथ ही हरबंशपुर कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना गया। इस दौरान निखिल राय ने कहा कि प्रदेश की जनता निकाय चुनाव में पूरे प्रदेश में भाजपा कमल खिलाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनायेगी। मोदी व योगी की सरकार के विकास और सुशासन को देखते हुए प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों को जिताने का मन बना लिया है। कार्यकर्ताओं को सिर्फ योजनाओं के बारे में जन-जन को बताना है। नगर अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा का परचम लहराकर आजमगढ़ को भाजपा के गढ़ के रूप में तब्दील किया जायेगा। देश को भ्रष्टाचार मुक्त सिर्फ भाजपा बना सकती है। इस दौरान मोनू विश्वकर्मा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गोरखपुर, दीपक राय, टीपू राय, दीपक गोंड, नीरज सिंह, मनोज कुमार, सनोज गौतम, संजय कुमार, सलीम, अनूप गोंड, प्रिंस उपाध्याय, अरुण गुड्डू, राजेश सोनकर, संदीप मौर्य, अनिल कुमार, आशीष कुमार यादव नन्हकू, मुलायम चौहान, रवि कुमार, कुंदन विश्वकर्मा, मनोज गोंड, आशु कश्यप, अख्तर अली, शंभू प्रसाद गोंड, वासदेव कुमार आदि मौजूद रहे।