महराजगंज, आजमगढ़। नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान मे भाजपा महराजगंज मे जीत हासिल करने के लिए चुनावी रणनीति के तहत चुनाव प्रचार मे ताकत झोंकती दिखाई दे रही है। सिम्बल आबंटन के बाद भाजपा प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पुरे कस्बे मे भ्रमण कर अपने पक्ष मे भाजपा की विकास नीति के सहारे समर्थन जुटाने मे जुट गयी है। तो वही संगठन की बूथ स्तर की इकाई सहित चुनाव संचालन समिति के पदाधिकारी व नेता अपने प्रत्याशी के समर्थन मे मतदान करने की नीति के साथ भ्रमण शील नज़र आ रहे है। भाजपा प्रत्याशी जहाँ अपने समर्थकों के साथ नगर वासिओं का अभिवादन करते हुए नगर के विकास की रुपरेखा नगरवासिओं के सुझाव से करने का संकल्प ले रहीं है तो वही नगर वासिओं को नगर विकास मे सहभागिता निभाने का आह्वाहन भी करती नज़र आ रही है। अब देखना होगा कि जनता मे भाजपा का विकास मॉडल कितना भाता है और कमल के फूल को लोग कितना अपनाते है।