– लगभग 2 सौ मरीजों का किया गया मुफ्त इलाज
सगड़ी, आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ बाजार में रविवार दोपहर 2:00 बजे के करीब ज्योति क्लिनिक पर डॉक्टर दीपक जायसवाल के द्वारा मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें आंख, नाक, ब्लड जांच ,हड्डी जांच , मानसिक रोग, स्त्री रोग व अन्य कई प्रकार के रोगों की जांच की गयी । जिसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुराग राय, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डीडी सिंह , नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उपेंद्रनाथ , मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुमित सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डीडी जायसवाल , व जनरल फिजिशियन डॉ दीपक जायसवाल व जनरल सर्जन डॉक्टर एस के गोंड द्वारा आए हुए मरीजों का इलाज किया गया एवं आए हुए मरीजों का शुगर ब्लड प्रेशर भी चेक किया गया ।
इस दौरान डॉ दीपक जायसवाल ने कहा कि साल में दो चार बार हम ऐसे मुफ्त चिकित्सा कैंप जांच शिविर का आयोजन करते रहेंगे इससे आसपास के गरीब लोगों का इलाज मुफ्त में हो सके और उनको मदद मिल सके । आज इस मुफ्त चिकित्सा शिविर में नेत्र रोग स्त्री रोग व हड्डी रोग तथा रोग संबंधित मरीज ज्यादा मिले आज के इस मुफ्त चिकित्सा शिविर के माध्यम से मुझे यह जानकारी मिली है कि हमारे समाज में किस तरह के रोग और मरीज ज्यादा है और हम ऐसे ही गरीब लोगों का मुफ्त इलाज करते रहेंगे ।