– गिरोह के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की, की जा रही जानकारी

भदोही। 20/21.04.2023 की रात्रि में थाना औराई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महथुआ निवासी संजय कुमार दुबे पुत्र दीनानाथ दुबे की घर के पास खड़ी टाटा 207 मालवाहक को अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया गया। घटना के संबंध में तत्समय ही मु0अ0सं0-65/2023 धारा-379 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई। आगामी नगर निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही व आपराधिक घटनाओं के अनावरण हेतु सभी सम्बंधित को सख्त निर्देश दिए गए हैं।उक्त आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी औराई के नेतृत्व में स्वाट व थाना औराई की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 30/01.05.2023 की रात्रि में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोठरा नहर पुलिया के पास से वाहनों की चोरी व मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले गिरोह के सरगना सहित तीन अंतर्जनपदीय अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा गांजा तस्करों के कब्जे से दो बोरियों में कुल-21.100 कि0ग्रा0 गांजा, थाना औराई क्षेत्र अंतर्गत चोरी गई टाटा 207 मालवाहक व गाजा बिक्री में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। बरामदशुदा गांजा व वाहनों की कुल कीमत करीब 10 लाख रुपए है।
उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मालवाहक चोरी के संबंध में पंजीकृत अभियोग का सफल अनावरण करते हुए गिरोह के विरुद्ध मु0अ0सं0-76/2023 धारा-411 भा0द0वि0 व 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरोह सरगना के विरुद्ध जनपद सहित जनपद चंदौली व मिर्जापुर में चोरी, लूट, हत्या के प्रयास व एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पूछताछ में खुले राज
गिरफ्तारशुदा तस्करों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का वाहनों की चोरी व गांजा तस्करी करने का गिरोह है। हम लोग आसपास के जनपदों में वाहनों की चोरी व महंगे दाम पर गांजा बिक्री का काम करते हैं। गांजा बिक्री से प्राप्त धन को आपस में बांटकर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं।
गिरफ्तारशुदा गांजा तस्करों का नाम व पता
1.लक्ष्मण बिंद पुत्र लालता बिंद निवासी कन्हैयापूरा, यशवंत सिंह का पूरा थाना पड़री जनपद मिर्जापुर (गैंग लीडर)
2.करन कुमार पुत्र स्व0 धर्मवीर बिंद निवासी नियमताबाद थाना अलीनगर जनपद चंदौली
3.विकास बिंद पुत्र पप्पू बिंद निवासी ददवापार सरनेमूआस थाना अलीनगर जनपद चंदौली
यह हुई बरामदगी
गिरफ्तारशुदा अंतर्जनपदीय अभियुक्तों के कब्जे से दो बोरियों में कुल-21.100 कि0ग्रा0 नाजायज गांजा, चोरी की टाटा 207 मालवाहक व गांजा बिक्री में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बरामद किया गया है। बरामदशुदा गांजा व वाहनों की कुल कीमत करीब 10 लाख रुपए है।
गिरोह सरगना लक्ष्‍मण बिंद का आपराधिक इतिहास
1.मु.अ.सं. 201/2011 धारा 392/411 भादवि थाना चन्दौली जनपद चन्दौली
2. मु.अ.सं. 203/2011 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना चन्दौली जनपद चन्दौली
3. मु.अ.सं. 069/2018धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली चुनार जनपद मिर्जापुर
4. मु.अ.सं. 03/2015 धारा 279/304ए/337/338 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर
5.मु0अ0सं0- 65/23 धारा 379 भादवि थाना औराई जनपद भदोही
6.मु0अ0सं0-76/2023 धारा 411 भादवि व 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना औराई जनपद भदोही
करन कुमार का आपराधिक इतिहास
1.मु.अ.सं.0165/2018 धारा 279, 304-A भा.द.वि.थाना अहरौरा मिर्जापुर
2.मु0अ0सं0- 65/23 धारा 379 भादवि थाना औराई जनपद भदोही
3.मु0अ0सं0-76/2023 धारा 411 भादवि व 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना औराई जनपद भदोही
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक औराई, नागेंद्र प्रताप सिंह, उ0नि0 जितेंद्र यादव, उ0नि0 नंदकिशोर, का0 मनोज कुमार, कां0 अनुज कुमार व कां0 राहुल सिंह थाना औराई जनपद भदोही
2.स्वाट/सर्विलांस प्रभारी, प्रदीप कुमार सिंह, हे0का0 इमरान खान, हे0का0 नरेन्द्र सिंह, हे0का0 तुफैल अहमद, हे0का0 अजय यादव, हे0का0 नागेंद्र यादव, कां0 दीपक यादव, कां0 सुनिल कन्नौजिया
पुलिस टीम को मिलेगा ₹15,000/- नगद ईनाम
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा ₹15,000/- नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।