Nikay chunav माहुल में प्रत्याशी संजय मोदनवाल ने बिगाड़ा समीकरण, कहा विकास हमारे जीवन की पहली प्राथमिकता

रिपोर्ट, जेके शुक्ला
(माहुल) आजमगढ़ । माहुल नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे प्रतिष्ठित मिष्ठान व्यवसाई, संजय मोदनवाल के चुनाव लड़ने से अन्य प्रत्याशियों का समीकरण बिगड़ गया है । कारण की माहुल के हिंदू हो या मुसलमान सभी संजय मोदनवाल के प्रचार में तन मन धन से जुट गए हैं, बता दें कि संजय मोदनवाल एक जुझारू नेता के रूप में उभर कर सामने आए हैं । संजय मोदनवाल का व्यापारियों, छोटे-मोटे दुकानदारों के साथ ही साथ गरीब दुखियों में काफी अच्छी पकड़ है । कारण कि संजय मोदनवाल सामाजिक कार्य करते हैं । और सभी के सुख दुख में बराबर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं, इसी का नतीजा है कि जितने भी प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, उन प्रत्याशियों में संजय मोदनवाल की एक अच्छी छवि है, जिसका उनको चुनाव में लाभ मिल रहा है । संजय मोदनवाल प्रतिष्ठित व्यापारी होने के साथ ही साथ एक मृदुल स्वभाव के हैं, संजय मोदनवाल हमेशा लोगों के सुख दुख में रहते हैं । संजय मोदनवाल अपनी पूरी निष्ठा के साथ सामाजिक कार्य करते हैं । संजय मोदनवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अगर मैं चुनाव जीतकर आऊंगा, तो माहुल के विकास के साथ ही साथ माहुल की जनता कि जिस तरह से सेवा करता रहा हूं । उस तरह से सेवा हमेशा करता रहूंगा, संजय मोदनवाल ने कहा कि महुल नगर में खेल मैदान नहीं है, मैं खेल मैदान बनवाऊंगा, सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र, ब्यूटीशियन कुकिंग, हर वार्ड में विकसित करूंगा, साफ-सफाई, नाली, प्रकाश, पार्किंग की व्यवस्था करूंगा । उन्होंने कहा कि अब तक माहुल में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ, चुनाव जीतने के बाद पहली प्राथमिकता हमारी विकास होगा, कहा कि हम दो आंखों से नहीं देखेंगे, सभी को एक नजर से देखेंगे और सभी का कार्य प्राथमिकता के आधार पर होगा।