– धूल मिट्टी से पटी दुकाने, दुर्घटना में कई लोग हुए जख्मी
अतरौलिया, आजमगढ़। निर्माणाधीन गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य इन दिनों प्रगति पर है जिसे लेकर कार्यदाई संस्था दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड द्वारा भारी संख्या में ट्रकों को मिट्टी ढुलाई कार्य में लगाया गया है। यह मिट्टी ढुलाई का कार्य रिहायशी इलाकों पटेल चौक, रामपूजन चौक, मदियापार मोड़ से होकर गुजर रहा है जिसमें ओवरलोड ट्रकों द्वारा मिट्टी की ढुलाई की जा रही है, सड़को पर मिट्टी गिर रही है इसके कारण धूल मिट्टी का गुबार दिखाई देता है। वही स्थानीय दुकानदारों की मानें तो कुछ दुकानदार तो अपनी दुकान शटर को नीचे गिराकर बंद कर देते हैं तो वही कुछ दुकानदार सुबह से शाम तक धूल मिट्टी साफ करते नजर आते। स्थानीय कन्हैया गौड़ का आरोप है कि कार्यदाई संस्था द्वारा समय-समय पर सड़कों पर पानी का छिड़काव नहीं किया जाता जिसके चलते काफी धूल मिट्टी दुकानों में आकर जमा होती है, वही स्वास और दमा के मरीजों को बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।रविवार को हुई हल्की बरसात में बहुत से लोग सड़क पर गिरने के कारण चोटिल हो गए जिसमे कई महिलाओं को चोट लगी। ओवरलोड ट्रकों द्वारा रात दिन इन्ही रिहायशी इलाकों से मिट्टी ढुलाई का कार्य किया जा रहा है जिसके चलते मकान दुकान पेड़ पौधे सभी धूल मिट्टी से पट गए है, वहीं गड्ढे होने से सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो गई है, जिसके कारण दुर्घटनाएं भी होती रहती है। स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि मिट्टी ढुलाई कार्य की वजह से दुकानों पर ग्राहक भी बहुत कम आते हैं जिसकी वजह से दुकानदार काफी मायूस हैं। स्थानीय दुकानदारों के कई बार आग्रह करने पर कार्यदाई संस्था द्वारा पानी का हल्का फुल्का छिड़काव करके इति श्री कर दिया जाता है जिसका स्थाई समाधान अभी तक नहीं निकाला गया। फिलहाल ओवरलोड ट्रकों से धूल मिट्टी उड़ने के कारण दुकानदारों में आक्रोश है तो वहीं कुछ दुकानदारों ने अपनी शटर नीचे गिरा दिए है। सबसे अत्यधिक परेशान दुकानदार पटेल चौक, मदियापार मोड़, राम पूजन चौक के है, मिट्टी ढुलाई कार्य की वजह से लोगों की दुकानदारी काफी प्रभावित हो रही है तो वही लगातार ओवलोड ट्रकों के आवागमन से राहगीर भी परेशान हो रहे। स्थानीय लोगों का आरोप है लगातार रात दिन मिट्टी ढुलाई का कार्य चल रहा है जिसकी वजह से सड़कें खराब हो रही है तो वहीं दुकानों में धूल मिट्टी जमा हो रही है ऐसे में ट्रकों के लिए खेत का रास्ता बनाकर दुकानदारों व रिहायसी इलाके में रहने वाले लोगो को निजात दिलाया जाए।