अतरौलिया, आजमगढ़। करनैलगंज सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न से जुड़े दो मुकदमे दर्ज किए हैं। साक्षी मलिक और विनेश फोगाट समेत कई पहलवानों ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि इस पूरे विवाद के पीछे कांग्रेस का हाथ है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में ही कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव होना है। उसके बाद उनका कार्यकाल खुद ही खत्म हो जाएगा।छह बार के सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह इस बार बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। पहलवानों के आरोपों से घिरे कैसरगंज के सांसद बृजभूषण की भाजपा में सियासत भी खतरे में है। अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या कई बार पार्टी लाइन से इतर हो जाने वाले बृजभूषण से इस विवाद के बाद भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में किनारा कर सकती है? क्या देशभर में चर्चित हुए इस विवाद के बाद दूसरे दल भी उन्हें अपना पाएंगे? अपनी दबंगई की कहानी बृजभूषण खुद खुलकर बताते रहते हैं। एक इंटरव्यू में तो वह हत्या तक की बात कुबूल चुके हैं। छात्र राजनीति और फिर गन्ना समिति के चुनाव से सियासत में आए बृजभूषण का गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और अम्बेडकरनगर से लेकर अयोध्या की सियासत में दखल माना जाता है। माना जाता है कि इन जिलों में बिना उनकी मदद के जिला पंचायत से लेकर विधानसभा चुनाव में जीत मुश्किल होती है।1993 में उन पर माफिया दाउद इब्राहिम के चार सहयोगियों को अपने आधिकारिक आवास पर शरण देने का आरोप लगा। इस मामले में उन्हें टाडा के तहत गिरफ्तार किया गया। हालांकि इससे उनके रखूस पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने 1996 में जेल से ही गोंडा से अपनी पत्नी केतकी सिंह को लोकसभा चुनाव जितवा दिया। अतरौलिया समाजवादी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैया प्रसाद गौड़ ने कहा कि आज देश के लिए मेडल लाने वाली बेटियां सड़कों पर बैठकर गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं लेकिन वर्तमान सरकार दबाव में आकर एफआईआर  तो कर ली लेकिन गिरफ्तारी से पल्ला झाड़ रही है। जब देश के लिए गोल्ड मेडल लाने वाली बेटियां सुरक्षित नहीं है तो सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा क्यों दे रही है। यह देश की बेटी ही नहीं पूरे भारत का गौरव है जो आज जंतर मंतर की सड़कों पर बैठकर अपने अधिकार के लिए सरकार से प्रार्थना कर रही। भाजपा का कोई भी नेता इन बहादुर बेटियों की सुधि लेने के लिए जंतर-मंतर पर नहीं पहुंचा जो बहुत ही दुःख की बात है। भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण का अपराधिक इतिहास रहा है और उन पर यौन उत्पीड़न मामले में कठोर कार्रवाई होनी चाहियें।