आजमगढ़। विकासखण्ड कोयलसा के ग्राम सुमेरपुर में सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर सोशल एक्टिविस्ट धर्मेन्द्र जायसवाल ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करके श्रमिकों के अधिकारों के प्रति जागरूक किया और इसके साथ ही उन्होने श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही समस्त कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी भी दिया। सोशल एक्टिविस्ट धर्मेन्द्र जायसवाल ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की भी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है इस नाते असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलायी जा रहीं हैं जिसमें से एक योजना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना है जिसमे श्रमिकों को बूढ़ापें में पेंशन भी मिलने का प्रावधान है और इसके साथ ही श्रम विभाग के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड मे भी पंजीकृत होने वाले श्रमिकों और उनके बच्चों के लिए तमाम प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं जिसमें मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, अटल आवासीय विद्यालय योजना, कौशल विकास, तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, शौचालय सहायता योजना, आपदा राहत सहायता योजना, गम्भीर बीमारी सहायता योजना, निर्माण कामगार मृत्यु व दिव्यांगता सहायता योजना के साथ ही महात्मा गांधी पेंशन योजना भी है। उन्होंने कहा कि जो भी श्रमिक पूर्व से ही उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड मे निर्माण श्रमिक के रुप मे पंजीकृत हैं और इन योजनाओं के लिए पात्र हैं वे सभी श्रमिक इन कल्याणकारी योजनाओं का पात्रता के अनुसार लाभ उठायें और जिन श्रमिकों ने अभी तक भी श्रम विभाग में अपना पंजीकरण ही नहीं कराया है अथवा नवीनीकरण ही नहीं कराया है वे सभी लोग अपने नजदीकी सीएससी पर जाकर अपना आनलाईन पंजीकरण अथवा नवीनीकरण करालें और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें जिससे कि कोई भी श्रमिक, सरकार द्वारा चलायी जा रही इन कल्याणकारी व लाभकारी योजनाओं से वंचित न रहें। इस अवसर पर अनीता, दुर्गावती, सोनमती, फूलमती, आरती, शारदा, लालती, शहजादी, रामसरन, रामशबद, महेन्द्र, बसंत, श्यामप्रसाद आदि मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.