AZAMGARH: सपा प्रत्याशी सरफराज आलम मंसूर ने प्रचार में झोंकी ताकत, कहा भाजपा सरकार में चरम पर है, महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार

रिपोर्ट, वरुण सिंह
आजमगढ़ । समाजवादी पार्टी के सिंबल पर नगर पालिका परिषद का चुनाव लड़ रहे, सरफराज आलम मनसूर ने सोमवार को अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है । सपा कैंडिडेट सरफराज आलम मनसूर अपने समर्थकों के साथ सभी के घरों पर जाकर सपा की नीतियों के बारे में बता रहे हैं, वहीं लोगों से वादा कर रहे हैं की नगर पालिका परिषद का चुनाव अगर हम जीतेंगे, तो पूरे नगर का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी, प्रेस वार्ता के दौरान सरफराज आलम मनसूर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में संविधान खतरे में है, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंकने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, भाजपा शिक्षा और रोजगार के नाम पर जनता को धोखा देने का कार्य कर रही है । कहा की निकाय चुनाव में सपा आजमगढ़ के साथ ही पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव जीतेगी, और आने वाला लोकसभा में इसका पूरा लाभ मिलेगा सपा को मिलेगा । सरफराज आलम मनसूर के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।