– 04 बोरियों में 92.500 कि0ग्रा0 नाजायज गांजा व एर्टिगा कार बरामद
भदोही। डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम व मादक पदार्थों की बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सभी सम्बंधित को सख्त निर्देश दिए गए हैं। उक्त आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में थाना गोपीगंज पुलिस टीम द्वारा 1/2 मई की रात्रि में मिर्जापुर-भदोही मार्ग पर चेकिंग के दौरान ककराही रेलवे क्रॉसिंग के पास से अंतर्राज्यीय स्तर पर गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों के कब्जे से चार बोरियों में कुल-92.500 कि0ग्रा0 नाजायज गांजा व तस्करी में प्रयुक्त चार पहिया वाहन एर्टिगा कार बरामद किया गया है। बरामदशुदा गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहन की कुल कीमत करीब 26 लाख रुपए है। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर गिरोह के विरुद्ध अंतर्गत धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया गया। गिरफ्तारशुदा गाजा तस्करों का गिरोह अपने आर्थिक लाभ के उद्देश्य झारखंड से सस्ते दामों पर गांजा खरीद कर सोनभद्र के रास्ते मिर्जापुर होते हुए इलाहाबाद जाने के फिराक में था। गिरोह मे शामिल प्रकाश में आए दो अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.