मऊ। मंगलवार को विश्व अस्थमा दिवस के अवसर पर शारदा नारायन हास्पिटल में एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शारदा नारायन हास्पिटल के चेस्ट फिजिशियन डा0 शमसाद अहमद ने लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि जीवन में लगातार हो रहे बदलावों का प्रभाव लोगों के जीवन पर अब पड़ता हुआ दिख रहा है। प्रदूषण जैसे कारणों से सिर्फ सामान्य बीमारियां नहीं हो रही हैं। बल्कि अस्थमा जैसी बीमारियों का भी खतरा लगाता बढ़ता जा रहा है। काफी कम लोगों को इस खतरनाक बीमारी के बारे में पता है। आगे इस अवसर पर शारदा नारायन हस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डा0 संजय सिंह ने कहा कि अस्थमा सांस से संबंधित एक बीमारी है जो अब बड़ी संख्या में लोगों को अपना शिकार बना रही है। अस्थमा बड़ों ही नहीं बल्कि बच्चों में भी तेजी से फैल रहा है। वायु प्रदूषण हर किसी के लिए खतरनाक हो सकता है लेकिन यह खासतौर पर बच्चों के लिए नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि बच्चों का श्वसन तंत्र पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ होता है। अन्त में इस कार्यक्रम में लोगो को जागरूक करते हुए शारदा नारायन हास्पिटल के क्रिटिकल केयर स्पिश्यिलिस्ट डा0 सुजीत सिंह ने अस्थमा से बचाव के बारे में बताया कि अस्थमा को पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता है, दवाइयों के माध्यम से इसके लक्षणों की गंभीरता और अस्थमा अटैक को रोकने का प्रयास किया जाता है। रोगियों को अस्थमा अटैक के दौरान तुरंत इनहेलर के प्रयोग की सलाह दी जाती है। स्वस्थ-संतुलित आहार और नियमित योग-सांस के अभ्यास, इस रोग के जोखिम को कम करने में मदद करते हैं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.