ब्लॉक सभागार में विदाई समारोह में वीडियो सहित अन्य कर्मचारियों ने ओंकार नाथ मिश्र को फूल माला व अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
रौनापार (आजमगढ़ ) हरैया विकासखंड के सभागार में सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी (पं) ओंकार नाथ मिश्रा के सेवानिवृत्त होने पर विदाई व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। खंड विकास अधिकारी हरैया श्वेतांक सिंह ने ओंकार नाथ मिश्रा को फूल माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वीडियो श्वेतांक सिंह ने कहा कि एडीओ पंचायत रहते हुए इन्होंने बड़ी सहजता व शालीनता से अपने कार्यों को करते रहे। उनके किए गए कार्यों की सराहना किया। वहीं पर प्रभारी एडीओ पंचायत राणा प्रताप सिंह, अमरजीत सिंह, संजय कुमार, पंकज मौर्य, सिंह, अमरजीत सिंह, राम भवन गौतम, ओमप्रकाश यादव, सुरेश यादव, प्रेमचंद यादव, प्रधान अतुल राय, राजेश पटेल, अबू ओसामा, चंद्रेश कुमार, पूजा शर्मा अंतिमा यादव, सुभाष यादव, महेंद्र यादव, सर्वेश सिंह, धर्मेंद्रआदि लोगों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समस्त ब्लॉक कर्मियों के सम्मान से अभिभूत ओंकार नाथ मिश्रा ने कहा कि सभी लोगों का मेरे साथ सहयोग बना रहा। इस अवसर पर ब्लॉक के सभी स्टाफ व सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।