रिपोर्ट, जेके शुक्ला

आजमगढ़ । निकाय चुनाव का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे वैसे प्रत्याशियों से लेकर उनके समर्थक सह और मात का खेल खेल रहे हैं । ऐसा ही उदाहरण माहुल नगर पंचायत में देखने को मिल रहा है । जहां कुछ लोग रात के अंधेरे में किसी और का प्रचार कर रहे हैं, तो वही लोग दिन के उजाले में किसी और का झंडा लेकर घूम रहे हैं, ऐसे में योग्य प्रत्याशी नहीं समझ पा रहे हैं, कि आखिर कुछ लोग किस को वोट देंगे, उक्त बातें बुधवार को माहुल नगर पंचायत से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे संजय मोदनवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान कही । संजय मोदनवाल ने कहा कि माहुल की जनता जैसे-जैसे मेरे करीब आ रही है, वैसे वैसे विरोधियों की धड़कन बढ़ रही है, और यही विरोधी हमारे खिलाफ अनर्गल प्रचार कर रहे हैं ‌। कहा कि सत्यता यह है कि जो लोग हमारे खिलाफ अनर्गल प्रचार कर रहे हैं, वह खुद ही रात में पीछे के दरवाजे से ऐसे प्रत्याशीयों से मिल रहे हैं जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती ‌। वही लोग दिन के उजाले में अपने पार्टी के प्रत्याशी के लिए प्रचार भी कर रहे हैं ‌‌। कहा की मैं नाम लेकर किसी के बारे में नहीं कहूंगा, लेकिन विरोधी हमारा इशारा समझ जाएंगे, कि मैं किसकी तरफ इशारा कर रहा हूं । कहा की जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे माहुल की जनता हमारी तरफ आकर्षित होकर वोट देने का वादा कर रही है, जिससे विरोधी हमारे खिलाफ तमाम तरह के अनर्गल प्रचार कर रहे हैं । लेकिन माहुल की जनता भली-भांति जानती है, कहा कि ऐसे दुष्प्रचार से कुछ होने वाला नहीं है । कहा कि माहुल की जनता हमारे साथ पूरे तन मन धन से जुड़ी हुई है, और 13 तारीख को जब गिनती होगी तो सारे विरोधियों का मुंह काला हो जाएगा ।