अतरौलिया, आजमगढ़। नगर पंचायत में 11 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए आज उप जिलाधिकारी नवीन प्रसाद व अधिशासी अधिकारी डॉ लव कुमार मिश्रा ने संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश दिए ।जिसके क्रम में जूनियर हाई स्कूल में बने 3 बूथ तथा प्राथमिक विद्यालय में बने 3 बूथ राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में बने 5 बूथों का निरीक्षण किया, जिसमें अंबेडकर नगर वार्ड, खानपुर फतेह वार्ड, एकलव्य नगर वार्ड जो कि अति संवेदनशील बूथ है जो कमरा संख्या 1 2 3 में बने हैं। इसके अलावा संवेदनशील बूथों का भी निरीक्षण किया गया । चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिशासी अधिकारी को चुनाव के दौरान टेंट बिजली पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का दिशा निर्देश दिया गया। इस मतदान केंद्र पर एक 11 मई को द्वितीय चरण का मतदान होगा जिसमें नगर पंचायत के 8563 मतदाताओं के भाग्य का फैसला होगा। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने बूथों में बने हुए शौचालय का भी निरीक्षण किया और वहां पर नल की टोटी खोल के पानी की भी व्यवस्था को जाना, सभी बूथों पर टेंट और पानी पीने की व्यवस्था के लिए भी निर्देशित किया। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक गिरिजेश यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर सूरज सिंह, एआर पी राज कुमार सहित लोग मौजूद रहे।