फरिहा, आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बघौरा इनाम पुर में स्थित वृद्ध जन आवास वृद्धाश्रम में बनगांव के रहने वाले समाजसेवी एवं पत्रकार मनीष राय अपने 7 वर्षीय पुत्र अंश राय के जन्मदिन के अवसर पर परिवारजनों के साथ वृद्ध आश्रम पहुंचकर वृद्ध जनों के बीच केक काटकर वृद्ध जनों में फल मिष्ठान सहित अन्य वस्तुएं वितरण करके मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति सहित परिवार के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष अरविंद राय ने आभार प्रकट किया।