अभिषेक राय ने मंदिर पर हरि कीर्तन के लिए महिला मंडली को दिया माइक और हार्न
आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर कस्बे में प्राचीन शिव मंदिर पर हरिकीर्तन के लिए महिला मंडली को अभिषेक राय ने दिया माइक और हार्न। जीयनपुर कस्बा में कोइरियापार पोखरा पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर वर्षों से माइक व हार्न नहीं था पुजारी हरिशंकर मंदिर के पुजारी हैं कोइरियापार पोखरा पर वर्षों से हरिकीर्तन का आयोजन किया जाता है जिसके लिए युवा नेता अभिषेक राय ने कोइरियापार पोखरा पर महिला मंडली को हर कीर्तन के लिए माइक, हार्न व मशीन उपलब्ध कराया महिला मंडली व पुजारी ने युवा नेता का आभार व्यक्त किया जिससे कि हरिकीर्तन निर्बाध रूप से चलता रहे।