– निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष घर-घर कर रहे भम्रण

सगड़ी, आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत जीयनपुर में अध्यक्ष पद पर मतदान नजदीक आते ही प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है वहीं निवर्तमान पंचायत अध्यक्ष हरिशंकर यादव भी समर्थकों के साथ घर-घर भ्रमण कर विकास के नाम पर दोबारा नगर पंचायत अध्यक्ष बनाने की कर रहे नगर वासियों से अपील।
जीयनपुर कस्बा कुरैशनगर व नौसहरा में बुधवार को पूर्व प्रत्याशी गुलाम मोहम्मद रिजवी सहित दर्जनों लोगों के साथ भ्रमण किया इस दौरान समर्थकों में हिंदू मुस्लिम साथ चलेगा जीयनपुर में एकता का राज चलेगा का नारा लगाते हुए घर घर पहुंच कर जन सम्पर्क कर विकास के नाम पर दुबारा नगर पंचायत अध्यक्ष बनाने की लोगों से कर रहे अपील निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष हरिशंकर यादव ने बताया कि नगर पंचायत में विकास को आगे बढ़ाया है बचे हुए कार्यों को पूरा करने के लिए दुबारा अध्यक्ष पद पर मैदान में हैं इस दौरान जीयनपुर कस्बा वासियों का समर्थन मिल रहा है भ्रमण में मुख्य रूप से प्रेम शंकर यादव राजकुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।