मुबारकपुर, आजमगढ़। सदर लोकसभा सासंद दिनेश लाल यादव निरहुआ का रोड शो गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी तमन्ना बानों पत्नी अब्दुल मुक्तदीर उर्फ हाजी पल्लू के पक्ष में किया गया। रोड शो में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा मुबारकपुर में इस बार कमल खिलाने की मुहिम चलाई। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं से कहा कि आप युद्ध स्तर पर तमन्ना बानो के पक्ष में पोलिंग के दिन बूथों पर जाएं और कमल के निशान पर मुहर लगाएं। उन्होंने न ये भी कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए सत्ता के साथ रहना अवशयक है इस के बिना विकास की कामना नहीं की जा सकती इस लिए मुबारकपुर के पिछड़े पन को समाप्त करके विकास की प्रगति पर लाने के लिए ज़रूरी है कि आप हमारी प्रत्याशी तमन्ना बानो को सफल बना कर मुबारकपुर के सभी अधूरे कामों को शीघ्रता से सम्पन्न कराएं। निरहुआ का रोड शो रोडवेज से चलकर अलीनगर, रसूल पर नेवादा, सरैया, अलीनगर, नेवादा, अमिलो, पूरा दुल्हन, शाहमोहम्मदपुर, पूरा सोफी, हैदराबाद, पूरा रानी ,पुलिस चौकी, समौधी, राम जानकी मंदिर, लाल चौक, नगर पालिका, कटरा कार्यालय पर समाप्त हुआ सुरक्षा व्यवस्था के दिष्टि से थानाध्यक्ष राजेश कुमार, चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह, अपने दलबल के साथ मुस्तैदी से डटे हुए थे। इस अवसर पर राम दर्शन यादव, विभा बरनवाल, परवेज़ आज़मी, सद्दाम हुसैन, हाजी मुक्तदीर उर्फ पल्लू, हाजी मन्जूर, हाजी अहमद रज़ा, मौलाना मोहम्मद अजमल, गोपाल जयसवाल, रतन पटवा, नायाब हैदर, रानू शर्मा, अमूल जयसवाल सहित हज़ारों की संख्या में लोग शामिल थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.