रिपोर्ट, शरद चंद्र मिश्र उर्फ डब्ल्य मिश्रा

 

आजमगढ़। जीयनपुर नगर निकाय चुनाव में बसपा से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नेहाल मेंहदी के लिए गुरुवार को बसपा के कद्दावर नेता व पूर्व विधायक गुड्डू जमाली ने नगर में घूम घूम कर वोट मांगा, नगर भ्रमण के दौरान उनके साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता

 

रहे । पूर्व विधायक गुड्डू जमाली ने कहा की जीयनपुर का विकास अवरुद्ध है । इसलिए कर्मठ, योग्य प्रत्याशी नेहाल मेहंदी को जनता यहां से जीता कर भेजें, मैं वादा करता हूं कि मेरा प्रत्याशी जीयनपुर नगर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगा । पूर्व विधायक ने कहा कि आज बहन मायावती के शासन को लोग याद करते हैं । कहा की अगर नेहाल मेंहदी चेयरमैन होते हैं तो जीयनपुर के विकास में कोई कोर कसर नहीं रखेंगे । वही प्रत्याशी नेहाल मोदी ने कहा की जीयनपुर की जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है, और मैं निश्चित ही चुनाव जीतूंगा, कहा कि चुनाव जीतने के बाद पूरे नगर में जितने भी अधूरे कार्य हैं, उसको तुरंत कराने का कार्य करूंगा ‌ कहा कि जीयनपुर का विकास अवरुद्ध है, और इसके लिए आप लोग हमें समर्थन दीजिए, ताकि हम विकास कर सकें ‌। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे