AIMIM के प्रदेश सचिव लियाकत अली पार्टी से निष्कासित, पार्टी से बगावत कर निर्दलीय के रूप में लड़ रहे हैं माहुल से चुनाव

(माहुल) आजमगढ़ । कहावत है कि राजनीत में कोई सगा ना कोई दुश्मन होता है, ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला है, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में जहां आल इंडिया मजलिसे उत्तेहादुल मुस्लमीन के प्रदेश सचिव लियाकत अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने पार्टी से निष्कासित कर कारण बताओ नोटिस जारी किया है, बता दें कि लियाकत अली पार्टी के प्रदेश सचिव थे, और बगावत करते हुए माहुल नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं । जिससे नाराज उनके छोटे भाई जो AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष है, उन्होंने बड़े भाई को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है । वहीं प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि पार्टी से बड़ा उनके लिए कोई नही है। लियाकत अली पार्टी विरोधी गतिविधि में लिप्त है, इस लिए पार्टी में उनके लिए कोई जगह नही है। वही पार्टी से निष्कासित होने के बाद लियाकत अली ने कहा कि माहुल की जनता हमें पसंद करती है, पार्टी से निकाले जाने के बाद हमारे चुनाव में कोई असर नहीं पड़ेगा, और हम भारी मतों से चुनाव जीतकर जनता की सेवा करेंगे, रही बात निर्णय लेंगे कि किस पार्टी में हमें जाना है, तो हम चुनाव बाद उसका निर्णय करेंगे ।