रिपोर्ट, मोहम्मद अकलेन 

(फूलपुर) निकाय चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी अलर्ट नजर आ रहे है। निकाय चुनाव शान्ति के साथ हों इसको लेकर लगातार अधिकारियों के द्वारा पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है। जिलाधिकारी विशाल भरद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बूथों का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान चुनाव में लगे संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। बता दें कि जनपद में दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होना है और निकाय चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी अभी से ही अलर्ट हो गए है।फूलपुर में नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने और कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से फूलपुर में विभिन्न संवेदनशील पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने पोलिंग बूथों पर जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। चुनाव से संबंधित सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जो भी खामियां देखने को मिली।उन्हें जल्द ठीक करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर सीओ अनिल वर्मा, कोतवाल अनिल सिंह, एसडीम नगेन्द्र गंगवार, ईओ दिनेश चंद आर्य स्थानीय लेखपाल और बीएलओ मौजूद थे।