अतरौलिया, आजमगढ़। तेजापुर लोहरा में आज बृहस्पतिवार को विद्युत चेकिंग अभियान चलाकर बड़े बकायेदारों से राजस्व वसूली की गई। इस दौरान 12 बड़े बकायेदारों का बिजली बिल का बकाया जमा न करने पर उनका कनेक्शन काटा गया तो 4 लोगो के बिजली कटेगरी को बदला गया वही 3 अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे लोगो को विद्युत चोरी अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर भी दर्ज किया गया। विद्युत विभाग द्वारा लगातार बिजली चेकिंग अभियान चलाकर विद्युत भार क्षमता ओवरलोड को कम करने का प्रयास किया जा रहा है वही बिजली के बड़े बकायदार जिनका बकाया 10 हजार 50 हजार या 1 लाख से ऊपर है और बकाया नही जमा कर रहे उनका कनेक्शन काटा गया और बकाया न जमा करने पर कुर्क की कार्यवाही का निर्देश भी दिया गया। नेवर पेड के अंतर्गत जिन लोगो ने कनेक्शन लेने के बाद कभी बिजली बिल का भुगतान नही किया था 12 ऐसे लोगों से बिजली बिल जमा कराया गया। इस मौके पर अवर अभियंता सुधाकर यादव, सुरेश मौर्य, शिव सागर प्रजापति, राम अवतार, निसार लाइनमैन, दीपक, एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.